ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला: आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के एंबेसडर? II


 


कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर मचे बवाल के बीच पश्चिम परम बगाल का मुख्यमत्री ममता बंगाल की मख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते वक्त ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से सवाल किया कि आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के एंबेस्डर? गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक में एक जनसबा को सबाधित करत वक्त पाकिस्तान संबोधित करते वक्त पाकिस्तान का जिक्र किया था और कहा था कि जो लोग संसद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लगाने का सझाव दिया था। पश्चिम बंगाल की मख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सिलीगुडी में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, %%भारत एक बड़ा देश है जिसकी संस्कृति और विरासत समृद्ध है, आप हमारे देश की पाकिस्तान से क्यों बार-बार तुलना करते हैं? ममता ने मोदी से सवाल किया कि आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के राजदूत (एंबेस्डर)? आप हर मामले पर पाकिस्तान पर पाकिस्तान का महिमामंडन क्यों करते हैं? नागरिकता संशोधन कानन और एनआरसी ने पर विवाद पता कहा कि यह शर्म की बात कि आजादी से 70 साल बाद भी हमें अपनी नागरिकता साबित करनी होगी। उन्होंने सिलीगुड़ी रैली में पछा कि क्या प्रधानमंत्री भारत के बारे में भूल गए हैं जो उन्हें बार-बार पाकिस्तान के बारे में बात करने की आवश्यकता पडती है । ममता बनर्जी लोगों से साथ आने का आह्वान करते हए कहा कि मैं नागरिकता संशोधन कानन और एनआरसी के खिलाफ लड़ रही हूं। मेरे साथ आएं। मैं सभी लोगों के अपील कर रही हैं कि हमारे लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आएं।