भीषण गर्मी में सूखा भूसा खाने के साथ ही धूप में तप रहे पशुओं को दैनिक जागरण% की खबर से राहत मिलेगी। 11 मई के अंक में जागरण में तपती धूप में सूखा भूसा खा रहे बेजुबान% । शीर्षक से प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर सोमवार को सीडीओ मेधा रूपम ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज के पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। सीडीओ ने देखा कि धूप टीनशेड के नीचे तक पहुंचती है, जिससे पशु बेहाल हैं। हरे चारे की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सीडीओ ने पशुओं को धूप से राहत के लिए मसौली क्षेत्र के पशु आश्रय स्थल बिरौली में भिजवाने का निर्देश दिया। नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी के प्रति नाराजगी भी जताई। बिरौली आश्रय स्थल पर बड़े-बड़े पेड़ हैं जिनकी छाया में पशुओं को राहत है। सीडीओ के निर्देश का अमल एक घंटे के अंदर ही शुरू हो गया। पशुओं को वाहन से पहुंचाने का काम शुरू हुआ। सीडीओ ने जिन्हौली के बाद मसौली के प्यारेपुर सरैया में बने पशुआश्रय स्थल को भी देखा वहां पशुओं को भूसा के साथ हरा चारा देने, पशुओं के पीने में दो-तीन बार बदलने के भी निर्देश दिए। पानी जिस हौदिया में भरा जाता है वह खले मैदान वह खुल मदान में ही बनी है जिससे पानी गरम हो जाता है।सीडीओ ने मख्य पश चिकित्साधिकारी से पशुओं के नियमित इलाज की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि इलाज में लापरवाही होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने भी किया निरीक्षण : एसडीएम रामनगर चंद्र प्रकाश पाठक ने अमराई गांव में बनाए गए पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायतों द्वारा छुट्टा पशुओं के लिए बनाए गए बीते 20 साल, पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण सोमवार को एसडीएम रामनगर ने किया। आश्रय स्थल पर चल रहे टीशेड व चरही निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। आश्रय स्थलों पर बेसहारा पशुओं को छांव व चारा-पानी के साथ ही इलाज की व्यवस्था में की जा रही लापरवाही के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता डीएम से मिलकर ज्ञापन देंगे। बजरंग दल के विभाग संयोजक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि वह प्रखंड संयोजक आशीष के साथ जिन्हौली आश्रय स्थल पर गए तो वहां एक गाय बीमार थी। कोई देखभाल करने वाला नहीं था। डॉक्टर बुलाकर गाय का इलाज कराया। ऐसे में मंगलवार को ज्ञापन देकर सुविधाएं ठीक कराने की मांग की जाएगी।
अब बेसहारा पशुओं को मिलेगी छांव और हरा चारा