बिजली आपूर्ति के बिना जनपद के 35 नलकूप बेपानी

बस्ती सिचाई के सरकारी साधन फेल हो गए हैं। जिस नलकूप पर किसान भरोसा करते हैं, वह नलकूप जरूरत पड़ने पर धोखा दे जा रहे हैं। जिले में बिजली आपूर्ति के अभाव में 35 नलकूप बेपानी हैं। खरीफ फसल की खेती शुरू हो चुकी है। धान की फसल को छोड़कर उड़द समेत अन्य फसलों की खेती शुरू हो गई है। इधर सिचाई के लिए जब पानी की जरूरत पड़ रही है तो ज्यादातर नलकूप बंद मिल रहे हैं। इससे सिचाई नहीं हो पा रही। जनपद के विद्युत वितरण खंड द्वितीय में 8, तृतीय में 10, विद्युत वितरण खंड हरैया में 17 नलकूप बिजली आपूर्ति न होने कारण बंद पड़े हैं। बंद नलकूपों के संचलन के लिए अधीक्षण अभियंता नलकप खंड ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बस्ती को पत्र भेजकर विद्युत दोष के कारण बंद नलकूपों की आपूर्ति शुरू कर जल्द नलकूप चलवाने का अनुरोध किया है। किसान शिवमूर्ति यादव, ईश्वर चंद्र चौधरी ने बताया कि नलकूप बंद होने से सिचाई में समस्या आ रही है। छोटे नलकूप से सिचाई करना आसान नहीं है। इधर पानी की जरूरत खेतों को है तो नलकूप ही धोखा दे गए हैं। बिजली विभाग के एसई एमके अग्रवाल ने बताया कि विद्युत दोष के कारण बंद नलकूपों की सूची मांगी गई है। समस्या दूर कर नलकूप चलवाए जाएंगे।