कानपुर नगर, एक होमगार्ड द्वारा पिता को गाली देने के बाद गुस्साई उसकी बेटी ने आपा खो दिया और बीच सड़क पर होमगार्ड पर टट पडी। पत्री ने सरेराह होमगार्ड को दौडाकर पीटा और लोग वीडियों बनाते रहे। यह वीडियों सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं होमगार्ड की अभद्रता पर बेटी द्वारा उठाये कदम की सराहना कर रही है, जबकि थाना पलिस जैसी किसी जानकारी से इंकार कर रही है। मामला बर्रा-8 क्षेत्र के राम गोपाल चैराहे का है जहां एक लगभग 35 वर्षीय महिला होमगार्ड को सडक पर दौड-दौड़ा कर पीट रही है और होमगार्ड महिला से बचने का प्रयास कर रहा है वहीं लोग इसका वीडियों बना रहे है। बताया जाता है कि होमगाड ने एक वद को गाली दे दी. वद्ध के साथ उसकी बेटी थी जो अपने पिता की बेज्जती होने पर तिलमिला उठी और आपा खो बैठी। वीडयों में महिला कहती नजर आ रही है कि और पिता को गाली देगा। पूरे मामले में थाना प्रभारी बर्रा का कहना है कि इस प्रकार की किसी घटना की उन्हे जानक यदि किसी प्रकार की तहरीर आती है तो कार्यवाही की जायेगी।
पिता के साथ अभद्र व्यवहार को नही सह सकी बेटी, होमगार्ड की सड़क पर की पिटाई